बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. not have money for funeral, throws dead body of daughter
Written By
Last Updated :हैदराबाद , रविवार, 4 जून 2017 (08:41 IST)

नहीं था अंतिम संस्कार के लिए पैसा, बेटी का शव नाले में फेंका

Daughter
हैदराबाद। अंतिम संस्कार के लिए पैसा न होने के कारण एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का शव नाले में फेंक दिया। उसकी बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। मैलार्देवपल्ली पुलिस के अनुसार पैंतैया (45) ने अपनी बेटी का शव नाले में फेंक दिया। उसकी बेटी ने 5 मई को कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी।
 
पैंतैया एक केमिकल फैक्टरी में काम करता है। उसने शहर के बाहरी इलाके में अपने घर के पास एक नाले में शव को फेंक दिया था। शरीर के अंग 31 मई को नाले में बहते मिले। पुलिस ने बताया कि पैंतैया के बेटे ने भी पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी भवानी ने 5 कई को आत्महत्या की थी।
 
मैलार्देवपल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक जे नागचेरी ने कहा कि उस पर (भवानी) एक चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप था। पैंतैया ने पुलिस को बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उसने उसका शव नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है। (भाषा)