मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. North Eastern Railway,
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (16:21 IST)

खास खबर! 28 अगस्त तक नहीं चलेंगी पूर्वोत्तर जाने वाली ट्रेनें

खास खबर! 28 अगस्त तक नहीं चलेंगी पूर्वोत्तर जाने वाली ट्रेनें - North Eastern Railway,
उत्तर बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण बाढ़ की वजह से विभिन्न जगहों पर रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से देश के पूर्वोत्तर एवं पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जाने वाली गाड़ियां 28 अगस्त तक स्थगित रहेंगी।
                     
सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अंतर्गत किशनगंज, कटिहार एवं अररिया के कुछ हिस्सों में पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें ठीक करने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है।
 
एनएफआर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभियांत्रिकी विभाग के अनुमान के मुताबिक 28 अगस्त से पहले ट्रेन सेवा बहाल नहीं की जा सकती। यात्रियों की परेशानियों को समाप्त करने और सामानों की आवाजाही के लिए तत्काल दूसरे उपाय अपनाए जा रहे हैं।
    
रेलवे सूत्रों के अनुसार दलकोला और डिब्रूगढ़ के बीच सीधी रेल सेवा शुरू की गई है। उसी तरह रायगंज से कटिहार और मालदा को जोड़ने वाली पुल संख्या तीन के आज ठीक होने के बाद यहां मालदा और कटिहार के लिए प्रतिदिन रेल सेवा बहाल हो सकेगी।     
      
सूत्रों के अनुसार दलकोला और रायगंज के बीच ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से यात्री यहां राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते बस से आवाजाही कर सकते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा सर्वोच्च स्थान पर, हमें और आगे जाना है : अमित शाह