मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Non-bailable warrants issued against Mamta Kulkarni
Written By
Last Modified: ठाणे , मंगलवार, 28 मार्च 2017 (07:26 IST)

ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट - Non-bailable warrants issued against Mamta Kulkarni
ठाणे। ठाणे की जिला अदालत ने कथित अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ माफिया विक्की गोस्वामी और उसकी सहयोगी एवं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ एफेड्रिन बरामदगी मामले में सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया। दोनों के बारे में माना जाता है कि वे भारत के बाहर हैं।

जिला न्यायाधीश एचएम पटवर्धन ने वारंट जारी किए। ठाणे पुलिस ने गत वर्ष सोलापुर में एवोन लाइफसाइंस पर छापा मारा था और वहां से दो हजार करोड़ रुपए कीमत का करीब 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था।
 
पुलिस के अनुसार एफेड्रिन एवोन लाइफसाइंस से केन्या स्थित गोस्वामी के नेतृत्व वाले मादक पदार्थ गिरोह को भेजा जाने वाला था। पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सतपथी ने भाजपा पर लगाया यह गंभीर आरोप, ट्वीट से खलबली