मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Noida news in hindi
Written By
Last Modified: नोएडा , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (15:07 IST)

नाले में मिली गौतमबुद्ध की दुर्लभ मूर्ति

Gautam Baudha statue
नोएडा। शहर के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह नाले की सफाई के दौरान उसमें से भगवान बुद्ध की एक दुर्लभ मूर्ति बरामद हुई है। पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर इस संबंध में आसपास के प्रांतों को सूचना दे दी है।
 
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज सुबह नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी सेक्टर-9 के पास नाले की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नाले से भगवान गौतमबुद्ध की मूर्ति मिली, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। यह पता लगाने के लिए कि यह कहां से चोरी हुई है, इसकी सूचना आसपास के प्रांतों की पुलिस को दे दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मूर्ति चोरों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारा था, लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि पुलिस के डर से शायद चोरों ने इस मूर्ति को नाले में फेंक दिया होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा में घबराहट, सोशल मीडिया पर 'हीरो' बने हार्दिक पटेल