• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. neighbour mithilesh bhati on seema haider
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2023 (11:30 IST)

सीमा हैदर को पड़ोसन ने कहा बंदरिया, पहले सचिन को कहा था 'लप्पू' और 'झींगुर'

Seema haidar
Seema Haider news: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर को उसकी पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने बंदरिया कह दिया। मिथिलेश ने इससे पहले सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहा था।
 
सीमा हैदर मामले में सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' बताकर कर मिथिलेश सोशल मीडिया पर छा गई थी। इस मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी। इसके बाद मिथिलेश ने सीमा हैदर पर निशाना साधते हुए उसे 'बंदरिया' बता दिया।
 
सचिन और सीमा की लवस्टोरी पर बनाई जा रही फिल्म को लेकर मिथिलेश ने कहा कि देश में एक से बढ़कर टैलेंटेड बच्चें हैं, जिनकी लाइफ पर फिल्म बनाई जा सकती है। उन्हें इसी बंदरिया को फिल्म में लेने की क्या जरूरत पड़ गई।
 
मामला बढ़ता देख मिथिलेश ने कहा कि मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। मुझे गुस्‍सा आया और मैंने कह दिया। मैं अपने बच्‍चों को भी लप्‍पू बोल देती हूं। हमारे यहां बोलचाल में इस तरह की भाषा यूज करते हैं।
 
ये भी पढ़ें
भ्रष्‍टाचार पर सिब्बल का पीएम मोदी पर तंज, आपके पास 10 वर्ष थे, क्या हुआ?