• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Naxalites encounter in Chhattisgarh
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2019 (12:41 IST)

छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों से मुठभेड़, पुलिस ने किए 7 नक्‍सली ढेर

Naxalite encounter
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के शेरपार सीतागोटा के जंगल में आज सुबह पुलिस ने एक मुठभेड में 7 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक एके-47, 303 राइफल, 12 बोर की बंदूक, सिंगल शाट राइफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि बागनदी क्षेत्र में महाराष्ट्र की सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के जंगलों के बीच पहाड़ियों में माओवादियों की सूचना पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ का दल सुबह रवाना किया गया, जहां माआवोदियों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 महिला और 3 पुरुष नक्सलियों को मार गिराया गया।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक एके-47, 303 राइफल, 12 बोर की बंदूक, सिंगल शाट राइफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया है। बघेल ने बताया कि पुलिस की नक्सलियों से अभी मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने मौके से नक्सलियों के 7 शव बरामद कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें
यदि आप पुरानी गाड़ी खरीद रहे हैं तो इन 5 खास बातों का जरूर रखें ध्यान