मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narayan Sai ED Enforcement Directorate
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 27 जून 2018 (23:13 IST)

ईडी ने रिश्वत मामले में नारायण साईं के खिलाफ शिकायत दर्ज की

Narayan Sai
अहमदाबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज रिश्वत मामले में जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत ‘अभियोजन शिकायत’ दर्ज की।

वर्ष 2013 में बलात्कार के मामले में साई सूरत की जेल में बंद है। एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यहां विशेष अदालत में दायर शिकायत के जरिये ईडी ने धन शोधन के लिए साई तथा अन्य के अभियोजन की मांग की है।

ईडी ने कहा कि अदलत ने इस पर संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। यह शिकायत सूरत पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी और आरोपपत्र पर आधारित है जिसने साई की बलात्कार मामले में गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों को रिश्वत देने की कथित साजिश का पता लगाने का दावा किया। (भाषा)