सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of BJP leader in West Bengal
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जुलाई 2018 (16:57 IST)

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की हत्या, तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की हत्या, तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप - Murder of BJP leader in West Bengal
डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिर बाजार इलाके में कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी।

 
पुलिस ने शनिवार को बताया कि भाजपा की मंदिरा बाजार-धानुरहाट इलाके की मंडल समिति के सचिव शक्तिपदा सरदार (45) शुक्रवार रात को घर लौट रहे थे, उसी दौरान शरारती तत्वों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और सड़क पर ही छोड़ दिया।

 
स्थानीय लोगों ने सरदार को जमीन पर पड़ा पाया। उनके शरीर से रक्तस्राव हो रहा था। लोगों ने उन्हें डायमंड हार्बर अस्पताल पहुंचाया। स्थिति खराब होने पर अस्पताल ने उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सरदार की हत्या की है। हालांकि तृणमूल ने उन आरोपों को खारिज किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सहारनपुर में बारिश से मकान गिरा, परिवार के 6 सदस्यों की मौत