बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai, crime
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (00:26 IST)

पूर्व प्रेमिका की हत्या की कोशिश के बाद युवक चाहता था मरना

पूर्व प्रेमिका की हत्या की कोशिश के बाद युवक चाहता था मरना - Mumbai, crime
मुंबई। मध्य मुंबई के परेल इलाके में बुधवार को 22 वर्षीय एक युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित रूप से गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। इसके बाद उसने खुदकुशी करने का भी प्रयास किया।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार सुबह जीडी अम्बेडकर रोड की है। पुकार नाते ने 21 वर्षीय युवती पर कथित रूप से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि नाते और युवती का सात साल से ज्यादा वक्त से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

सुबह 11 बजे मुलाकात के दौरान युवती ने नाते को बताया कि उसे किसी और व्यक्ति से प्यार हो गया है। यह सुनकर नाते को गुस्सा आ गया और उसने ब्लेड निकाला और उसके गले तथा हाथ पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि युवती ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए वहां पहुंच गए। इससे पहले वे उस पर काबू पाते, आरोपी ने ब्लेड से अपना हाथ और गला काट लिया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाते और युवती को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारी ने बताया कि हमने नाते के खिलाफ हत्या की कोशिश और खुदकुशी का प्रयास समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का टायर फटा