• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 5000 schools will open in Uttarakhand from August 16
Written By निष्ठा पांडे
Last Modified: रविवार, 15 अगस्त 2021 (22:23 IST)

उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलेंगे 5000 से ज्यादा स्कूल

उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलेंगे 5000 से ज्यादा स्कूल - More than 5000 schools will open in Uttarakhand from August 16
देहरादून। उत्तराखंड में 5 हजार से अधिक सरकारी और प्राइवेट जूनियर हाईस्कूल खोलने के लिए सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। विभाग के अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलने के लिए सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें स्कूलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को भी कहा गया है।
 
सरकार ने पहले इन स्कूलों को दो अगस्त से खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन बाद में 16 अगस्त से इन स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया था। विभाग ने दो अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला था। अब सभी जूनियर हाईस्कूलों को खोला जा रहा है, लेकिन अभी भी प्राथमिक विद्यालय नहीं खुलेंगे।
 
सरकार की तरफ से जारी एसओपी के अनुसार अगर बिना मास्क छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंच जाते हैं तो उनके लिए स्कूल को मास्क की व्यवस्था करनी होगी। स्कूल खुलने के दौरान सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्कूलों के खुलने से पहले सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा।
 
जूनियर हाईस्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क आदि के लिए करीब 26 लाख रुपए का बजट भी जारी किया गया है। इससे स्कूलों की भोजन माताओं को एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे। छठी से आठवीं के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया है।
 
राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं, जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं। इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपए की विशेष ग्रांट दी गई है। प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। अब दूसरे चरण में बाकी जूनियर स्कूलों को खोला जा रहा है। (फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
भारत को मेडिकल टेररिज्म से मुक्ति दिलाएंगे बाबा रामदेव