• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Modi birthday
Written By
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 13 सितम्बर 2015 (10:27 IST)

इस बार साथ मनेगा गणेश एवं मोदी का जन्मदिन

इस बार साथ मनेगा गणेश एवं मोदी का जन्मदिन - Modi birthday
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन इस बार गणेश चतुर्थी के दिन पड़ने से तमिलनाडु में इसे 'नमो' विनायक चतुर्थी के रूप में भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है।
 
समिति के महानिदेशक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के गणेशन ने रविवार को बताया कि विनायक चतुर्थी उत्सव समिति ने इस अवसर पर मोदी के स्वास्थ्य और देश की समृद्वि की कामना करते हुए 14 घंटे तक चलने वाला एक यज्ञ कराने का निर्णय लिया है।
 
गणेशन ने कहा कि यज्ञ के अलावा ‘मैसूरपा’ मिठाई से बनी गणपति की 15 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह मिठाई बेसन और घी से बनाई जाती है। प्रतिमा निर्माण कार्य अगले मंगलवार को खत्म हो जाएगा और 17 सितंबर से लोग इसके दर्शन कर सकेंगे।
 
उन्होंने बताया कि समिति हर बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा का निर्माण कराती है। पिछली बार टॉफी से बनी प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं और उससे पहले गुड़ से प्रतिमा बनाई गई थी।
 
उन्होंने बताया कि लगभग 10 हजार लोगों के लिए 18 सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रतिमा विसर्जन 20 सितंबर को होगा। (वार्ता)