बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मिड डे मील में बच्‍चों को परोसा नमक और रोटी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (17:24 IST)

मिड डे मिल में बच्‍चों को परोसा नमक और रोटी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

Mid day Meal
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिड डे मिल (दोपहर का भोजन) में नमक के साथ रोटी परोसी गई। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

खबरों के मुता‍बिक, मिर्जापुर के हिनौता के प्राइमरी स्कूल में बच्‍चों को मिड डे मिल (दोपहर का भोजन) में नमक के साथ रोटी खिलाई जा रही है। इस मामले में स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके हैं। जबकि योगी सरकार ने स्कूलों में मिड डे मिल का मेन्यू पहले ही तय कर रखा है।

हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए थे। जिसमें कहा था कि कक्षा 8वीं तक दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल शामिल करना अनिवार्य है। प्रशासन ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई