'ग्रेजुएट चायवाली' ने कॉलेज के सामने लगाया स्टॉल- 'पीना ही पड़ेगी'
पटना। सरकारें बेरोजगारी दूर करने के लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता को दो साल तक तलाश के बाद नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने पटना में चाय का स्टॉल लगाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर प्रियंका की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसके बाद उनकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या भी बढ़ गई है।
प्रियंका का यह प्रयास सरकारों की खोखले दावों की सचाई को बयां करता है। प्रियंका ने अपने स्टॉल पर लिखा है- 'पीना ही पड़ेगी' ।