बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Man Opens Fire Outside Jamia Masjid, Killed By Mob
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 23 जून 2017 (10:55 IST)

मस्जिद के बाहर फोटो खींच रहा था डीएसपी, भीड़ ने पीट-पीटकर ली जान

मस्जिद के बाहर फोटो खींच रहा था डीएसपी, भीड़ ने पीट-पीटकर ली जान - Man Opens Fire Outside Jamia Masjid, Killed By Mob
श्रीनगर। श्रीनगर के मुख्य इलाके में एक मस्जिद के नजदीक आक्रोशित भीड़ ने एक पुलिस उपाधीक्षक की उस समय निर्वस्त्र कर पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी जब उन्होंने कथित तौर पर एक समूह पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। उस समूह ने उन्हें वहां तस्वीरें लेता पकड़ लिया था, जिसके बाद यह घटना घटी।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधिकारी की पहचान मोहम्मद अय्यूब पंडित के रूप में हुई है जो उस समय ड्यूटी पर तैनात थे जब आक्रोशित भीड़ ने उन पर हमला किया।
 
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने हत्या को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। डीजीपी ने कहा कि अधिकारी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे जब भीड़ ने उनकी हत्या कर दी। यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा था कि नौहट्टा में रात करीब साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने जामा मस्जिद के नजदीक अय्यूब को गुजरते देखा था।
 
वह मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों की कथित तौर पर तस्वीरें ले रहे थे। उन्होंने बताया कि लोगों ने जब पंडित को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी पिस्तौल से कथित तौर पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए।
 
सूत्रों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पत्थर मार-मारकर हत्या करने से पहले उन्हें निर्वस्त्र कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहचान और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के लिए उनके शव को पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया। घटना के बाद से पुराने शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। भीड़ ने इलाके में तैनात खाली सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया। इलाके में स्थिति सामान्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। (भाषा)