• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man climbs high voltage tower in Kerala
Last Modified: कोट्टयम (केरल) , गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (17:48 IST)

केरल में हाईवोल्टेज टॉवर पर चढ़ा शख्‍स, बोला मकान दे दो नहीं तो...

Electricity Tower
person climbing on high voltage tower : केरल में कोट्टयम जिले के एक गांव में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति अपने परिवार के लिए घर तथा मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी से भेंट करने की मांग करते हुए 'हाईवोल्टेज टॉवर' पर चढ़ गया। बाद में उसको आश्वासन दिया कि मकान की उसकी मांग का निदान किया जाएगा तब वह टॉवर से नीचे उतरा।
 
स्थानीय लोगों के अनुसार कट्टाचिरा के समीप यह व्यक्ति सुबह छह बजे टॉवर पर चढ़ गया और पुलिस, अग्निशमन कर्मियों और पंचायत अधिकारियों की कोशिश के बाद भी नीचे उतरने से इनकार कर दिया। यह नाटकीय घटनाक्रम घंटों तक जारी रहा। केरल राज्य विद्युत बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे इस लाइन में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई।
 
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जब उन लोगों ने उसे बचाने के लिए 80 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ने की कोशिश की तब उस व्यक्ति ने और ऊपर चढ़ जाने की धमकी दी। उन्होंने कहा, इसलिए हम नीचे आ गए। उन्होंने बताया कि अंतत: करीब 12 बजे जब पंचायत अधिकारियों ने इराट्टूपेट्टा के इस निवासी को आश्वासन दिया कि मकान की उसकी मांग का निदान किया जाएगा तब वह टॉवर से नीचे उतरा। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
 
नीचे आने के बाद उसने टीवी चैनलों से कहा कि अधिकारियों पर भरोसा कर वह नीचे आ गया और यदि उसकी मांग नहीं मानी गई तब वह अगली बार अपनी पत्नी एवं बच्चों को जहर खिला देगा और फिर खुदकुशी कर लेगा। उसने कहा, मैं मरने के इरादे से टॉवर पर चढ़ गया। मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था। मुझे जिंदा रहने के लिए कोई वजह नहीं नजर आई। मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था।
पंचायत अधिकारियों ने टीवी चैनलों से कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि इस साल मार्च तक इस व्यक्ति के लिए मकान बना दिया जाए। उन्होंने कहा, हम सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि तब तक उसके और उसके परिवार के लिए कुछ अस्थाई आवास की व्यवस्था हो जाए। पुलिस ने कहा कि बाद में इस व्यक्ति को उसकी मां के साथ घर भेज दिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
EPFO का बड़ा फैसला, जन्मतिथि के लिए Aadhaar card की मान्यता खत्म, अब इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत