सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mahila Janapriddhi Dabangta District Panchayat
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : बुधवार, 9 मई 2018 (21:01 IST)

भगवान कसम, तुम्हारी हत्या करवा देंगे...(वीडियो)

Mahila Janapriddhi
बुंदेलखंड की महिला जनप्रतिनिधि की दबंगता उस समय देखने को मिली जब किसानों से धोखा करने वाले एक अधिकारी को उन्होंने आड़े हाथों लिया और इतना तक कह दिया कि भगवान कसम हम किसानों से तुम्हारी हत्या करवा देंगे। मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले का है, जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामबाई का आगबबूला हो गईं। किसानों के लिए लड़ रही यह महिला कृषि उपज मंडी में किसानों से धोखा करने वाले अधिकारी को हड़का रही थीं। 
 
गुस्सा इतना जबरदस्त था कि उन्होंने सरेआम कॉलर पकड़कर अधिकारी को झकझोर दिया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मुंह से अभद्र और आपत्तिजनक शब्द भी निकल गए। जब यह वाकया हुआ, उस समय वहां तहसीलदार भी मौजूद थे। मामला चाहे जो भी हो, इस महिला जनप्रतिनिधि का जबरदस्त धमाल देखने को मिला।
ये भी पढ़ें
चीतल का शिकार, वनपाल रिश्वत लेते पकड़ा गया (वीडियो)