पहले प्यार, फिर तकरार, प्रेमी को जमकर पीटा...(वीडियो)
इंदौर। एक ओर केरल में युवा जोड़े मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ 'किस ऑफ लव' का प्रदर्शन करते हैं तो दूसरी ओर इंदौर में नैतिकता और कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक लड़की सरे राह अपने प्रेमी की पिटाई कर देती है।
यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब देखते ही देखते सड़क पर मजमा लग गया। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन पास जाने पर पूरा माजरा समझ में आया। बताया जाता है कि पहले तो लड़के और लड़की के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार बढ़ा धीरे-धीरे प्यार तकरार में बदल गया। हालात इतने बिगड़े कि गुस्साई प्रेमिका ने सड़क पर ही प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी।
शहर के अन्नपूर्णा रोड पर हु्ई इस घटना में युवती ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए अपने प्रेमी की टीशर्ट पकड़कर उसे जमकर पीटा। लोगों ने बीच बचाव का भी प्रयास किया लेकिन युवती नहीं मानी और गालियां देते हुई युवक को पीटने लगी।
इस घटना को देखने के लिए सड़क पर लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच एक नकाबपोश युवती घटनास्थल पर आई और दोनों को छुड़वाकर अलग किया। हालांकि मामला थाने तक नहीं पहुंचा।