मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lara Dutta
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अगस्त 2019 (22:13 IST)

लारा दत्ता ने मां बनना जीवन का सबसे बड़ा रोमांचक पल बताया

Lara Dutta। लारा दत्ता मां बनना जीवन का सबसे बड़ा रोमांचक पल बताया - Lara Dutta
मुंबई। अभिनेत्री लारा दत्ता ने मां बनने को जीवन का सबसे बड़ा रोमांच बताया। लारा को उनके पति टेनिस के मशहूर खिलाड़ी महेश भूपति से बेटी सायरा है। उन्होंने कहा कि माता-पिता बनना ऐसा अनुभव है, जो दिन-प्रतिदिन आपका मार्गदर्शन करता है।
 
लारा ने कहा कि हर बच्चा अपने-अपने दौर से गुजरता है। एक वक्त वे अच्छे बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं और दूसरी तरफ इसके बिलकुल विपरीत। जिस दिन आप माता-पिता बनने का फैसला करते हो, उस दिन आप दुनिया की सबसे बड़ी रोमांचक यात्रा शुरू कर रहे होते हैं, जो कभी नहीं रुकती।

अभिनेत्री ने कहा कि मां बनना आपको जीवन में और अधिक स्पष्ट नजरिया पेश करता है, खासतौर से अपने करियर के बारे में।
 
लारा एबॉट के 'ग्रो राइट अभियान' के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थीं जिसका मकसद माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश में मदद देना है। वे गुरिंदर चड्ढा के ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा टीवी सीरीज बीचम हाउस का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं।