शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kulgam terrorist attack
Written By
Last Modified: कुलगाम , मंगलवार, 2 मई 2017 (13:08 IST)

कुलगाम आतंकवादी हमला, नकदी नहीं थी कैश वैन में

कुलगाम आतंकवादी हमला, नकदी नहीं थी कैश वैन में - Kulgam terrorist attack
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सोमवार शाम हुए आतंकवाद हमले में आतंकवादियों के हाथ बैंक की नकदी नहीं लगी। बताया जाता है कि नकदी वैन ने नीहमा गांव की बैंक की शाखा में नकदी जमा कर दी थी। 
 
दरअसल, घटना के बाद खबर आई थी कि आतंकियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपए लूट ‍लिए थे। इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो बैंक के गार्ड भी थे, जिनकी इस हमले में मौत हो गई। 
 
हालांकि यह भी खबर आ रही है कि आतंकवादी कैश वैन को लूटने ही आए थे, लेकिन जब उन्हें कैश नहीं मिला तो बौखलाहट में उन्होंने हमला कर दिया, जिसमें 7 लोग मारे गए। 
ये भी पढ़ें
हम भी चौंके थे, आप भी चौंक जाएंगे! गधामुक्त होगा यूपी....