मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kuldeep bishnoi suspended from congress
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जून 2022 (15:05 IST)

क्रॉस वोटिंग के चलते कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से निलंबित

क्रॉस वोटिंग के चलते कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से निलंबित - kuldeep bishnoi suspended from congress
नई दिल्ली। हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने को लेकर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निलंबित कर दिया। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 सदस्य हैं जो एक सीट के लिए उसके उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त है। बहरहाल ‘क्रॉस-वोटिंग’ के चलते कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया और अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा।
 
हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया था, 'फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते। सुप्रभात।'