किरण बेदी को क्यों बदलना पड़ा भेष...
पुडुचेरी। पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने रात में भेष बदलकर केंद्रशासित प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा लिया। वह दोपहिया वाहन पर पीछे की सीट पर बैठकर बाहर निकलीं। अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने दुपट्टा और हेलमेट का सहारा लिया।
कल शहर में ‘रात्रि भ्रमण’ के बाद मीडिया के लोगों को उन्होंने व्हाट्सएप संदेश भेजकर कहा, मैंने महसूस किया कि पुडुचेरी महिलाओं के लिए सुरक्षित है, रात में भी।’
उन्होंने हालांकि कहा कि वह कुछ कदम उठाने का सुझाव देंगी ‘जो सुरक्षा मजबूत करने के लिए पुलिस को उठाने की जरूरत है।’ पूर्व आईपीएस अधिकारी लोगों से मिलने और उनसे संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए आमतौर सप्ताहांत के अपने दौरे में आसपास के क्षेत्रों में जाती हैं। (भाषा)