केरल में ईसाइयों के 2 समूहों में भिड़ंत, 35 से ज्यादा हिरासत में, बिशप भी आरोपी
त्रिशूर/ तिरुवनंतपुरम। केरल के त्रिशूर में मन्नामंगलम चर्च के आर्थोडोक्स और जैकोबाइट अनुयायियों के बीच हुई झड़प के बाद शुक्रवार को 35 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने 115 से अधिक लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। हम सीसीटीवी में दर्ज दृश्यों की पड़ताल कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मामले में युहानन मार मेलेशियस मेट्रोपोलिटन, मलंकारा आर्थोडोक्स सीरियन चर्च के बिशप को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। झड़प में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आर्थोडोक्स अनुयायी पिछले कुछ दिनों से चर्च के बाहर डेरा डाले हुए हैं। वे लोग मन्नामंगलम चर्च में कथित तौर पर घुस गए जिसके चलते शुक्रवार सुबह कुछ पथराव और झड़प हुई।
हाल ही में पीरावोम में एक प्रसिद्ध चर्च में उस वक्त काफी तनाव देखने को मिला था, जब पुलिस उच्चतम न्यायालय के पिछले साल के आदेश को लागू कराने वहां पहुंची थी। न्यायालय ने अपने आदेश के तहत चर्च का नियंत्रण आर्थोडोक्स धड़े को दे दिया था। (भाषा)