• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala bumper lottery prize of 65 lakh rupees
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (16:00 IST)

Kerala State Lotteries : एक व्यक्ति को लगी 65 लाख की लॉटरी

Kerala
तिरुअनंतपुरम। केरल राज्य द्वारा चलाई जाने वाली केरल स्टेट लॉटरी के इनामों की घोषणा की जा रही है। पहला इनाम W-551 टिकट को 65 लाख रुपए का इनाम खुला है।
 
हालांकि फिलहाल यह घोषणा नहीं हुई है कि यह इनाम किस व्यक्ति को खुला है। फिलहाल टिकट नंबर ही जारी किया गया है, जिस पर 65 लाख रुपए का इनाम है। 
 
लॉटरी के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। इसके मुताबिक जिस किसी भी व्यक्ति को 5000 रुपए की लॉटरी लगती है, वह लॉटरी की दुकान से ही अपना इनाम हासिल कर सकता है।