सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kerala 60 year old daily wage labourer become a model helped by photographer see photos videos
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (19:25 IST)

60 साल का दिहाड़ी मजदूर बना मॉडल, कैसे पलटी किस्मत, पढ़िए पूरी कहानी

model
व्यक्ति की किस्मत कब पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। केरल के रहने वाले एक 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर प्रोफेशनल मॉडल बन गया है और उसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
ये सब कमाल करके दिखाने वाला एक फोटोग्राफर है, जिसने एक मजदूर को मॉडल बना दिया। 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर केरल के कोझिकोड का रहने वाला है, जो हर दिन मजदूरी करके अपना गुजारा करते थे। इस व्यक्ति का नाम मम्मिक्का है। 
 
मम्मिक्का को पूरे इलाके में ज्यादातर लोगों ने फीकी लुंगी और शर्ट में देखा है। मॉडल बनने के बाद मम्मिक्का अपने सुपर ग्लैम मेकओवर और लुक से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
गुड़ी पड़वा पर 2 अप्रैल को मनेगा उज्जैन का जन्मोत्सव