• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kareena Kapoor told the secret of her fitness
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (11:47 IST)

करीना कपूर ने बताया अपनी फिटनेस का राज, कहा- एक्सरसाइज व घर का खाना सबसे पसंद

Kareena Kapoor
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी फिटनेस का राज बताया है। करीना उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। वे हालांकि सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग नहीं करती हैं, फिर भी उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अपने जिम के बारे में कई जानकारियां साझा कीं।
वर्कआउट के अलावा करीना का मानना है कि जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया और स्वस्थ नजरिये के साथ अच्छा खाना स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा तरीका है। करीना ने बताया कि वे अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से करती हैं, फिर इसके बाद बेबो नाश्ते में पोहा या फिर उपमा खाती हैं।
करीना ने बताया कि वे बाहर का खाना और जंक फूड खाने से खुद को बचाती हैं। बाहर का खाना न खाकर वह घर में बना खाना ही पसंद करती हैं। वे रात 8 बजे तक अपना खाना खा लेती हैं।
 
करीना रोजाना अपनी सेहत के लिए जिम जाती हैं और अलग-अलग तरह से अपनी फिटनेस को मेंटेन करती हैं। वे इसके लिए कई तरह की एक्सरसाइज का सहारा लेती हैं जिसमें बॉक्सिंग और पिलाटे शामिल हैं।
 
करीना ने बताया कि वे हफ्ते में 4 दिन वर्कआउट करती हैं। वे इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। यह फिल्म क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
थप्पड़ फिल्म समीक्षा : चोट करता है यह थप्पड़