शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karauli communal clash photo viral of rajasthan police constable netresh sharma
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (20:29 IST)

पुलिस कांस्टेबल को सलाम, मासूम को बचाने के लिए आग की लपटों में लगाई छलांग

Karauli Violence
करौली। करौली (Karauli) में बीते शनिवार को नव संवत्सर पर हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई बाइक रैली (Bike rally) पर पथराव के बाद हुई आगजनी ने हर किसी को हिला दिया। शनिवार को इस घटना की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

यह तस्वीर राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा की है। तस्वीर में कांस्टेबल नेत्रेश आग की लपेटों के बीच से एक मासूम बच्चे को सीने से चिपकाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाता दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसे देखकर लोग खाकी की प्रशंसा कर रहे है।

हिंसा के बाद आगजनी के दौरान कई दुकानों- मकानों को बाजार में खरीदारी करनी आई दो महिलाएं बचने के लिए पास के एक मकान में छुप गईं।

मकान भी चारों ओर से आग की लपटों में घिर गया तो महिलाएं व उनके साथ मौजूद बच्चा रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर कॉन्स्टेबल नेत्रेश दौड़े और बच्चे को गोद में लेकर बाहर की तरफ भागे। पीछे-पीछे महिलाएं भी दौड़ पड़ीं। इस तरह तीनों बच गए।
ये भी पढ़ें
आधार कार्ड पर 'मधु का पांचवां बच्चा' नाम देखकर चौंका स्कूल प्रशासन