• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karan johar shares big statement on smriti irani uploaded short film
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जून 2020 (20:26 IST)

करण जौहर ने शेयर की स्मृति ईरानी द्वारा अपलोड की गई शॉर्ट फिल्म, बोले- बाल शोषण मंजूर नहीं

करण जौहर ने शेयर की स्मृति ईरानी द्वारा अपलोड की गई शॉर्ट फिल्म, बोले- बाल शोषण मंजूर नहीं - karan johar shares big statement on smriti irani uploaded short film
मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने रविवार को कहा कि बाल शोषण चाहे किसी भी रूप में हो, वह स्वीकार्य नहीं है और बच्चों की मासूमियत बचाने के लिए जो भी कर सकते हैं, वह किया जाना चाहिए। जौहर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अपलोड की गई एक लघु फिल्म को ट्विटर पर शेयर किया।
 
जौहर ने लिखा कि अभिभावक होने के नाते हमारे बच्चों की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की चीजों को देखना असहनीय है। बाल शोषण चाहे किसी भी रूप में हो, वह स्वीकार नहीं है और हम बच्चों की रक्षा करने और उनकी मासूमियत को बचाने के लिए जो भी कर सकते हैं, हमें करना चाहिए।
 
उन्होंने लिखा कि अगर आप बाल शोषण होते देखें या आपको संदेह हो तो 1098 डायल करें। यह हमारी जिम्मेदारी है।
जिस लघु फिल्म को उन्होंने शेयर किया है, उसमें एआर रहमान ने संगीत दिया है और इसके निर्माता फिल्मकार शेखर कपूर हैं। ईरानी ने फिल्म निर्माताओं को टैग करके लिखा कि बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना जरूरी है।
 
उन्होंने इस्टाग्राम पर लिखा कि आप बाल शोषण को रोक सकते हैं, पहुंचकर, बोलकर। चाइल्ड लाइन 1098 पर डायल करिए। अपने बच्चों को बताइए कि उनके पास एक प्रणाली हैं जो उनकी रक्षा करने के लिए हैं, उन्हें बचाएं, उनका पुनर्वास करें। जागरूकता फैलाएं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इरफान खान की ऑन-स्क्रीन बेटी राधिका मदान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोलीं- तेरी लाड़की मैं