• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. jnu left wing students allege abvp stopped having non veg food
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अप्रैल 2022 (22:56 IST)

JNU में फिर बवाल, नवरात्र में नॉनवेज खाने को लेकर भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र

JNU में फिर बवाल, नवरात्र में नॉनवेज खाने को लेकर भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र - jnu left wing students allege abvp stopped having non veg food
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के कैंपस में रविवार को रामनवमी के मौके पर दो छात्र गुटों के बीच हंगामा हो गया।

नवरात्र के अंतिम दिन राननवमी पर जेएनयू के कैंपस में वामपंथी छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
लेफ्ट विंग के छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं पर नॉन वेज फूड खाने से रोकने का आरोप लगाया है।  ABVP कार्यकर्ताओं ने लेफ्ट विंग के छात्रों पर रामनवमी के मौके पर हॉस्टल में पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने छात्रों को छात्रावास में मांसाहारी भोजन खाने से रोका और ‘हिंसा का माहौल बनाया।’
 
एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित पूजा कार्यक्रम में ‘वामपंथियों’ने बाधा डाली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने-अपने सदस्यों के घायल होने का आरोप लगाया।
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने पीटीआई को बताया कि कुछ छात्रों को चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई हिंसा नहीं हुई है। विरोध प्रदर्शन किया गया जो समाप्त हो गया है। हम सभी यहां अपनी टीम के साथ तैनात हैं। 
 
विश्वविद्यालय के अनुरोध पर हम यहां आए हैं। हम शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना का विवरण बाद में साझा किया जाएगा। जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने ‘गुंडागर्दी’ की, कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें कोई भी मांसाहारी भोजन तैयार नहीं करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें
Weather update : दिल्ली में गर्मी ने मचाया कोहराम, IMD ने जारी की चेतावनी