सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. JDU says no to RJD
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 2 जुलाई 2017 (10:53 IST)

महागठबंधन में दरार, जदयू ने किया राजद की रैली से किनारा

महागठबंधन में दरार, जदयू ने किया राजद की रैली से किनारा - JDU says no to RJD
पटना। बिहार के सत्‍ताधारी महागठबंधन में एक बार फिर उस समय दरार दिखाई दी जब नीतीश कुमार के जदयू ने राजद द्वारा की जा रही 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली से अलग रहने का फैसला किया। यह रैली 27 जुलाई को होने वाली है। 
 
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के अनुसार 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली राजद का आयोजन है। जदयू बतौर पार्टी इसमें शामिल नहीं होगर। लेकिन, जदयू सुप्रीमो और मुख्‍यमंत्री रैली का निमंत्रण मिलने पर व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने का फैसला कर सकते हैं।'
 
श्याम रजक के बयान से बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा सकती है। इसके पहले नोटबंदी, राष्‍ट्रपति चुनाव व जीएसटी जैसे बड़े राष्‍ट्रीय मुद्दों पर जदयू का स्‍टैंड महागठबंधन से अलग रहा है। 
 
राजद प्रवक्‍ता मनोज झा ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह रैली महागठबंधन की नहीं, राजद की है, जिसमें विभिन्‍न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। जदयू पर विभिन्‍न मुद्दों पर अलग राय हो सकती है, लेकिन मिशन 2019 व महागठबंधन की एकता को लेकर कहीं कोई मतभेद नहीं है।
ये भी पढ़ें
रामगढ़ में पीट-पीटकर हत्या, भाजपा नेता गिरफ्तार