• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. JDU MLA gopal mandal abused journalist
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (14:10 IST)

अस्पताल में पिस्तौल ले जाने पर सवाल से भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल, पत्रकारों को दी गालियां

gopal mandal
Bihar news in hindi : JDU विधायक गोपाल मंडल पटना में अस्पताल में पिस्तौल लेकर जाने के सवाल पर भड़क गए। गुस्से में उन्होंने पत्रकारों को दी भद्दी-भद्दी गालियां दी और पिस्तौल से देख लेने तक की धमकी दी।
 
मंडल ने पत्रकारों से कहा कि मेरे पास पिस्तौल है तो कौन रोकेगा मुझे लहराने से। तुम लोग मेरे बाप हो। तुम लोग पत्रकार हो या कुछ और। तुम लोग कौन हो मुझे रोकने वाले। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को धक्का भी दिया।
 
दरअसल गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे हाथ में बंदूक लेकर अस्पताल में जाते दिखाई दे रहे हैं। मामला 3 अक्टूबर का है।
 
कहा जा रहा है कि गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे। उसका सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए।