मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Sundarbani road accident
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (07:26 IST)

जम्मू के सुंदरबनी में सड़क हादसे में दर्जनभर की मौत

जम्मू के सुंदरबनी में सड़क हादसे में दर्जनभर की मौत - Jammu Sundarbani road accident
जम्मू। जम्मू संभाग के सुंदरबनी में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक बस के खाई में गिरने की घटना सामने आई है। यह बस सुंदरबनी इलाके में गिरी है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
 
पुलिस व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों व मृतकों को खाई से सड़क तक लाने का काम तेजी से जारी है। सूत्रों के अनुसार इन घायलों को सुंदरबनी अस्पताल ले जाया गया है।
 
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुंछ से जम्मू की ओर आ रही ये यात्री बस लंबेड़ी में क्रेशर मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में 30 से अधिक लोग बैठे थे, जिनमें से 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। सभी घायलों को सुंदरबनी अस्पताल ले जाया गया।
 
यह भी बताया जा रहा है कि घायलों में भी काफी यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सुंदरबनी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रैफर किया गया है।