मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir election results
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (12:32 IST)

जम्मू कश्मीर : शहरी निकाय चुनाव के परिणाम आज, मतगणना जारी

जम्मू कश्मीर : शहरी निकाय चुनाव के परिणाम आज, मतगणना जारी - Jammu Kashmir election results
जम्मू कश्मीर शहरी निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को आ जाएंगे। शनिवार सुबह से ही मतगणना जारी। इसके बाद आज ही शाम तक परिणाम के भी आ जाने की उम्मीद है। राज्य में इस बार चार चरणों में चुनाव संपन्न कराए गए थे। करीब 79 क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव कराए गए थे। इस दौरान लगभग 17 लाख मतदाताओं ने इसमें भाग लिया था।


कई जगहों से नतीजे की खबरें भी आ रही हैं। खारपोरा, करीपोरा, बाजार मोहल्ला, वहादतपोरा, खानपोरा और गेनी मोहल्ला के वार्ड चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हुई है। बदगाम के नरिसपोरा, हाउसिंग कॉलोनी ओमपोरा, डोबी मोहल्ला और मोहनपोरा वार्ड चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत की खबर है।