शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir terrorist
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 नवंबर 2014 (15:54 IST)

डोडो में आतंकियों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद

डोडो में आतंकियों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद - Jammu and Kashmir terrorist
जम्मू। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। यह घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की है। यह जानकारी शुक्रवार को यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने दी।
 
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया और डोडा जिले के भद्रवाह तहसील के मरमट में कल आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारा।
 
उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47, एक चीनी पिस्तौल, दो .303 राइफल, 12 बोर की तीन बंदूकें, एक स्नाइपर राइफल, एक देसी पिस्तौल, एके-47 की चार मैगजीन और .303 राइफल की तीन मैगजीन बरामद की।
 
प्रवक्ता ने बताया कि दो रेडियो सेट, तकरीबन 216 चक्र गोला-बारूद, चार हथगोला और साजो-सामान के कई अन्य स्टोर का भी पता लगाया गया। (भाषा)