जम्मू-कश्मीर सौहार्द, दोस्ती का केंद्र बिंदु बने: महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि उसके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर के बारे में लकीर के फकीर वाली चीजों में बदलाव हो और यह भारत एवं पाकिस्तान के बीच संघर्ष का चरम बिंदु नहीं बल्कि आपसी सौहार्द और दोस्ती का एक केंद्र बिंदु बने।
सुश्री महबूबा ने जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा श्री सईद के दृष्टिकोण एवं योगदान पर अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर कहा कि श्री सईद का सबसे बड़ा योगदान यह था कि उन्होंने राज्य की राजनीति में एक वैकल्पिक 'माध्यम' को विकसित किया और ताकि जम्मू-कश्मीर की आवाज को सम्मान के साथ सुना जाए। राज्यपाल एन एन वोहरा ने पुस्तकों का विमोचन किया।(वार्ता)