बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Distress in Abroad, TWEET mission
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2017 (11:41 IST)

सुषमा ने कहा विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें

सुषमा ने कहा विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें - Distress in Abroad, TWEET mission
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि विदेश में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें और उन्हें भी टैग करें ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर शिकायत निवारण पर निगरानी रख सकें।
 
सुषमा ने ट्वीट किया, 'कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत..प्राधिकारी को ट्वीट करें और इसे एट सुषमा स्वराज पर टैग कर दें। यह आपात स्थिति में समय बचाएगा।' उन्होंने कहा, 'मैं आपके ट्वीट पर व्यक्तिगत तौर पर उनकी प्रतिक्रिया की निगरानी कर सकूंगी। आपात स्थिति के मामले में कृपया हैशटैग एसओएस का जिक्र करें।' सुषमा ने अपनी टाइमलाइन पर भारतीय मिशनों के हैंडलों की सूची को भी साझा किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सपा में कलह चिंता की वजह : राजनाथ