सपा में कलह चिंता की वजह : राजनाथ
रांची। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी में अंतर्कलह चिंता की वजह है क्योंकि यह राज्य पर असर डालती है।
उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार या पार्टी में झगड़े से भाजपा को खुशी महसूस नहीं होती है और यह कोई राजनीतिक फायदा नहीं उठाती है।
सिंह ने कहा, 'बेशक अगर परिवार सत्ता में है तो यह बिल्कुल चिंता की वजह है।' उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में झगड़ा राज्य को प्रभावित करता है और भाजपा के अगली सरकार बनाने के बाद उन खामियों को भरा जाएगा।
नोटबंदी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता में किसी भी पार्टी की परवाह किए बिना, कुछ फैसले राज्य और राष्ट्र के हित में लिए गए और इन्हें किसी को भी लाभ और हानि के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा, 'निर्णय लोगों और राष्ट्र के हित में लिया गया,' इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। (भाषा)