• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. J&K: 1200-year-old sculpture of Goddess Durga recovered in Bud‍gam
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (08:05 IST)

नदी से बालू निकाल रहे थे, मिली 1200 साल पुरानी देवी दुर्गा की मूर्ति

नदी से बालू निकाल रहे थे, मिली 1200 साल पुरानी देवी दुर्गा की मूर्ति - J&K: 1200-year-old sculpture of Goddess Durga recovered in Bud‍gam
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में झेलम नदी से बालू निकाल रहे मजदूरों को करीब 1200 साल पुरानी पत्थर की देवी दुर्गा की प्राचीन मूर्ति मिली। 
 
पुलिस ने मूर्ति बरामद कर इसे औपचारिक रूप से मुश्ताक अहमद बेघ, उप निदेशक, अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को सौंप दिया गया।
 
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बडगाम में पुलिस ने खान साहब इलाके से एक प्राचीन मूर्ति बरामद की। तदनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार के अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधिकारियों की एक टीम को इसकी जांच के लिए बुलाया गया। जांच के दौरान पता चला कि देवी दुर्गा की बरामद मूर्ति लगभग 1200 वर्ष पुरानी है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि 13 अगस्त को श्रीनगर के पांडथ्रेथन इलाके में झेलम नदी से मजदूरों ने बालू निकालते हुए यह मूर्ति प्राप्त की थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या बरामदगी के संबंध में कोई गिरफ्तारी की गई है या नहीं।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: एमपी व यूपी में भारी बारिश, इन राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल