मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indian couple from Gujarat gives up billion-dollar lifestyle to become monks
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (21:06 IST)

200 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर पत्नी सहित भिक्षु बने गुजरात के बिजनेसमैन

बेटे और बेटी ने पहले ही त्याग दिया सांसारिक जीवन

200 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर पत्नी सहित भिक्षु बने गुजरात के बिजनेसमैन - Indian couple from Gujarat gives up billion-dollar lifestyle to become monks
गुजरात के बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने 200 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर दी है। दोनों ने अचानक दीक्षार्थी बनने का फैसला किया। दंपत्ति ने अपनी जीवनभर की कमाई दान कर दी है। भावेश भाई भंडारी की 19 वर्षीय बेटी और 16 साल का बेटा 2022 में भिक्षु बन गए थे। 
22 अप्रैल को प्रतिज्ञा लेने के बाद दोनों को सभी पारिवारिक रिश्ते तोड़ने होंगे। इतना ही नहीं इनको पंखा, एसी, मोबाइल फोन जैसी सारी सुख-सुविधाओं को भी त्यागना पड़ेगा। वे अब जैन धर्म के प्रचार के लिए नंगे पांव पूरे देश की यात्रा पर भी निकलेंगे। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक संन्यासी बनने जा रहे भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी की साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। ये यात्रा लगभग 4 किलोमीटर लंबी थी। इसी शोभायात्रा में भावेश भाई ने अपनी सारी संपति 200 करोड़ रुपए दान में दे दी है।