शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hyderabad dri has seized 25 kg smuggled gold worth rs 11 crores 3 person arrested
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (21:27 IST)

हैदराबाद : गुवाहाटी से लाया गया 11.63 करोड़ रुपए का 25 किलो सोना जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद : गुवाहाटी से लाया गया 11.63 करोड़ रुपए का 25 किलो सोना जब्त, 3 लोग गिरफ्तार - hyderabad dri has seized 25 kg smuggled gold worth rs 11 crores 3 person arrested
हैदराबाद। हैदराबाद में गुवाहाटी से लाया गया 11.63 करोड़ रुपए के मूल्य का 25 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।
 
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को बताया कि जिस एसयूवी में सोना रखा था उसे भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही वाहन में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निदेशालय ने कहा कि गिरफ्तार किये गए तीनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हैदराबाद स्थित डीआरआई के अधिकारियों ने मंगलवार को खुफिया जानकारी के आधार पर विजयवाड़ा-हैदराबाद राजमार्ग पर चौकसी बढ़ाते हुए पंथांगी टोल प्लाजा पर एक एसयूवी को रोका।
 
डीआरआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वाहन के एयरबैग हटाकर डैशबोर्ड के अंदर सोने की छड़ें छिपाकर रखी गई थीं।
निदेशालय ने कहा कि वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर असम का था और यह असम तथा पश्चिम बंगाल से होते हुए गुवाहाटी से 2,500 किलोमीटर तक का सफर तय करके हैदराबाद पहुंचा था।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोना गुवाहाटी से लाकर हैदराबाद में दिया जाना था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने ली कोविड 19 रोधी टीके की पहली खुराक