शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Husband-Wife Controversy, Acid Attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जून 2017 (18:55 IST)

पति ने मांगा दहेज, पत्नी पर फेंका एसिड

पति ने मांगा दहेज, पत्नी पर फेंका एसिड - Husband-Wife Controversy, Acid Attack
कोल्लम (केरल)। केरल के अलपुझा जिले में एक व्यक्ति ने ज्यादा दहेज की मांग पर अपनी पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसके ऊपर एसिड डाल दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। महिला ने बताया कि उसका पति और सास आए दिन उससे अधिक दहेज नहीं लाने के कारण झगड़ा करते थे और प्रताड़ित करते थे।
 
पुलिस को दिए गए बयान में 31 वर्षीय महिला ने बताया कि उसका पति और सास आए दिन उससे अधिक दहेज नहीं लाने के कारण झगड़ा करते थे और प्रताड़ित करते थे। महिला ने कहा कि 9 वर्ष पहले उसकी शादी के वक्त उसके परिजनों ने दहेज में 2 लाख रुपए नकद और 20 गिन्नियां देने का वादा किया था लेकिन वे केवल सोना दे पाए थे जिसके कारण उसे प्रताड़ित किया जाता था।
 
पुलिस ने बताया कि 6 जून को महिला के पति ने कथित तौर पर उसके सिर पर लकड़ी से प्रहार किया और जब वह खून से लथपथ होकर गिर गई तो पति ने उस पर एसिड डाल दिया। एसिड हमले के बाद हालांकि उसने अपना चेहरा तो बचा लिया लेकिन एसिड उसके कान, गले और शरीर के पिछले भाग में चला गया जिससे वह गंभीर रूप से जल गई। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को सूचना दी और मां की सहायता से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
पुलिस ने बताया कि महिला ने 10 जून को यहां के पुनालूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसके पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना चूंकि चनगन्नूर की है इसलिए मामले को वहां स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। (भाषा)