शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Howrah Bridge, Fire, Calcutta
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (20:58 IST)

हावड़ा ब्रिज के पास भीषण आग, 15 झोपड़ियां जलकर खाक

हावड़ा ब्रिज के पास भीषण आग, 15 झोपड़ियां जलकर खाक - Howrah Bridge, Fire, Calcutta
कोलकाता। कोलकाता में प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज के पास आर्मीनियन घाट स्ट्रीट पर लगी भीषण आग में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) का एक गोदाम आज क्षतिग्रस्त हो गया और 15 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।


आग दोपहर के करीब लगी और आग बुझाने के काम में 21 दमकलों को लगाया गया। दमकलकर्मियों ने 10 वाटर जेट का इस्तेमाल किया और आग की लपटों को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर बुझाया गया। आग इसलिए फैली क्योंकि गोदाम में प्लास्टिक का बना सामान और पेंट सामग्री रखी थी।

तकरीबन एक घंटे तक इलाके में धुएं का गुबार निकलता दिखाई पड़ा और इससे मलिक घाट फूल बाजार में भी अफरातफरी मच गई। चूंकि इलाका सर्कुलर रेलवे ट्रैक के करीब है इसलिए ट्रेन सेवा थोड़ी देर के लिये निलंबित कर दी गई और सड़क यातायात को भी सीमित कर दिया गया ताकि दमकलकर्मी आग बुझा सकें।

अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और केओपीटी अधिकारियों ने हालात का आकलन करने के लिए इलाके का दौरा किया। केओपीटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किराएदार ने पट्टा खत्म होने के बाद गोदाम में अतिक्रमण कर रखा था और उसे खाली करने के लिए 2014 में नोटिस दिया गया था।

पट्टे की शर्तों के अनुसार, किराएदार को आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए थी। (भाषा)