• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hoshangabad railway station name also changed
Written By
Last Modified: रविवार, 29 जनवरी 2023 (18:27 IST)

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला, अब हुआ नर्मदापुरम

Hoshangabad Railway Station
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) ने मध्य प्रदेश स्थित होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया है।सक्षिप्त रूप में इसे अब एचबीडी की जगह एनडीपीएम लिखा जाएगा। यह स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 75 किलोमीटर दूर है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि डब्ल्यूसीआर ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन कर दिया है। उनके अनुसार सक्षिप्त रूप में इसे अब एचबीडी की जगह एनडीपीएम लिखा जाएगा।

यह स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 75 किलोमीटर दूर है। मालूम हो कि होशंगाबाद संभाग का नाम बदलकर नर्मदापुरम संभाग, होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम जिला और होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम शहर पहले ही किया जा चुका है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कौन हैं ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास, ASI ने क्यों मारी गोली?