Jahangirpuri Violence : दिल्ली हिंसा के बाद दोनों समुदाय के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा, हाथों में अंबेडकर की तस्वीर लेकर की अपील
नई दिल्ली। राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके हिंसा मामले के बाद दिल्ली में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय को लोगों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली।
इसके जरिए दोनों समुदाय के लोगों ने इलाके में शांति और सद्भाव की अपील की। तिरंगा यात्रा मे तिरंगा के साथ लोगो ने बीआर अंबेडकर की एक तस्वीर प्रदर्शित भी प्रदर्शित की। इलाके में इस यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा देखी गई।
हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़पों के एक हफ्ते बाद इलाके में तनाव को खत्म करने के लिए प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ मिल कर कार्य कर रहा है।
रविवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के लोगों द्वारा एक 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई।
दो समुदायों के लोग यात्रा में एकत्र हुए और उन्होंने क्षेत्र में शांति और सद्भाव की अपील की क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और बीआर अंबेडकर की एक तस्वीर प्रदर्शित की। कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस निकाला गया।