सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hijab ban will not be lifted in Karnataka
Written By
Last Modified: कर्नाटक , शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (18:07 IST)

Karnataka में नहीं हटेगा हिजाब से प्रतिबंध, विरोध के बाद बयान से पलटे CM सिद्धारमैया

Siddaramaiah
Hijab ban will not be lifted in Karnataka : बीते दिन मैसूरु में पुलिस थानों के उद्घाटन के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि हम हिजाब पर प्रतिबंध वापस लेंगे, इस पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है और महिलाएं हिजाब पहनकर जा सकती हैं, लेकिन उनके इस बयान पर भारी विरोध के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अब अपने इस फैसले से पलट गए हैं।

खबरों के अनुसार, बीते दिन मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने हिजाब से प्रतिबंध हटाने की बात कही थी, लेकिन बाद में उनके इस फैसले का जमकर विरोध हुआ। राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए सिद्धारमैया ने ये फैसला लिया।

आखिरकार भारी विरोध के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्‍य में हिजाब से प्रतिबंध हटाने के अपने बयान पर पलट गए और मीडिया में आधिकारिक नोटिस जारी नहीं होने की बात कहकर बचते नजर आए। उन्होंने कहा, किसी ने मुझसे हिजाब पर प्रतिबंध हटाने को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में मैंने उन्हें जवाब दिया कि सरकार इसे रद्द करने पर विचार कर रही है।

उल्‍लेखनीय है कि बीते दिन हिजाब को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने बयान में कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, पहनावा और भोजन लोगों के निजी पसंद का मामला है। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार भाजपा द्वारा हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध के आदेश को वापस लेगी।
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Oppo A59 5G : ओप्पो का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स