मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy snowfall in kedarnath, IMD alert
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 मई 2023 (09:33 IST)

भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा स्थगित, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा स्थगित, IMD ने जारी किया अलर्ट - heavy snowfall in kedarnath, IMD alert
  • खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन बंद 
  • मौसम विभाग ने 4 मई तक दी भारी बर्फबारी की चेतावनी
  • प्रशासन ने यात्रियों को दी एहतियात बरतने की सलाह
Kedarnath weather Update : उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की वजह से चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ में मंगलवार को भी भारी हिमपात की वजह से आज  श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर सकेंगे। केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिए गए हैं।
 
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में स्थित अन्य उच्च हिमालयी मंदिरों के लिए भी 4 मई तक मौसम की ऐसी ही भविष्यवाणी की है। श्रद्धालुओं, विशेष रूप से केदारनाथ की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे जहां हैं, वहीं रहें।
 
रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा, 'मौसम विभाग द्वारा राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश और हिमपात का अनुमान जताने के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। श्रद्धालुओं से मौसम में सुधार होने तक गौरीकुंड और सोनप्रयाग में प्रतीक्षा करने को कहा गया है और उसके बाद वे धाम की यात्रा शुरू कर सकते हैं।'
 
मंगलवार को केदारनाथ में हिमपात जारी रहा जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री में रूक-रूक कर बारिश होती रही। केदारनाथ के अलावा अन्य हिमालयी धामों की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को भी खराब मौसम के मद्देनजर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
 
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने केदारनाथ जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं खासतौर से हृदय रोगों से पीड़ित तीर्थयात्रियों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की। कुमार ने तीर्थयात्रियों से सावधान रहने का आग्रह करते हुए कहा कि लगातार हिमपात के बीच 11,000 हजार फुट से ज्यादा ऊंचाई पर ऑक्सीजन का दबाव कम होने की संभावना रहती है। जिन लोगों को दिल से संबंधित बीमारियां हैं, वे यात्रा के दौरान अपनी दवाइयां साथ रखें जिससे उन्हें कोई समस्या न झेलनी पड़े।