गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana, Haryana sisters
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 दिसंबर 2014 (18:32 IST)

हरियाणा की बहनों का लांत-घूंसों वाला दूसरा वीडियो

हरियाणा की बहनों का लांत-घूंसों वाला दूसरा वीडियो - Haryana, Haryana sisters
भारत में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार जहां अपनी सारी हदों को लांघता नजर आ रहा है वहीं दो बहनों ने एक मनचले की पिटाई करते हुए उसे छठी का दूध याद दिला दिया। रोहतक में चलती बस में छेड़छाड़ पर मनचलों को सबक सिखाने वालीं बहनों पूजा और आरती का एक और बहादुरी भरा वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में दोनों बहनें बस वाले अंदाज में ही सड़क पर उनसे छेड़छाड़ कर रहे युवक को सबक सिखाती दिख रही हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों बहनों की बहादुरी के चलते हरियाणा सरकार ने उन्हें गणतंत्र दिवस को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

यह वीडियो अक्टूबर माह का है जब दोनों बहनें अपने चचेरे भाइयों के साथ कॉलेज से लौट रही थी, रास्ते में एक मनचले ने उनपर भद्दा कमेंट किया। जिसके बाद दोनों बहनों ने बस वाले अंदाज में ही उन मनचले को सबक सिखाते हुए उसकी धुनाई लगाना शुरू कर दिया,पर कुछ देर के बाद वह युवक वहां से भाग जाता है। इस वक्त उनके चचेरे भाई ने वीडियो भी बना लिया। आजकल सोशल मीडिया में यह वीडियो बड़ा चर्चित हो रहा है।