बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. haryana faridabad crime news
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (14:54 IST)

फरीदाबाद में युवक पर हथौड़े से हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

haryana
फरीदाबाद। हरियाणा में फरीदाबाद के बड़खल चौक पर एक दिल दहला देने वाली घटना में कार सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। बदमाशों ने हथौड़े से वार कर युवक के हाथ पैर तोड़ दिए। हमले में बुरी तरह से घायल युवक को निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसने भी पिटाई का यह वीडियो देखा उसकी रूह कांप गई।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, फरीदाबाद के गांव फतेहपुर चंदीला के रहने वाले कुछ लोगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर काफी लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। गांव फतेहपुर चंदीला का रहने वाला मनीष किसी काम से बढ़खल चौक गया था, यहीं पर उसको गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
 
डंडे और हथौड़े मारकर उसके हाथ-पैर को तोड़ दिए और हवाई फायर करते हुए सभी युवक वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक साल पहले भाई को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए युवक पर हमला किया गया।