• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana: Bhavya Bishnoi wins from Adampur, follows family’s political journey
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2022 (17:19 IST)

BY Election Results : आदमपुर में पहली बार खिला ‘कमल’, भव्य 16,086 मतों से जीते

BY Election Results : आदमपुर में पहली बार खिला ‘कमल’, भव्य 16,086 मतों से जीते - Haryana: Bhavya Bishnoi wins from Adampur, follows family’s political journey
आदमपुर। BY Election Results 2022 : हरियाणा में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी का ‘कमल’ खिला। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को 16,086 मतों से परास्त कर जीत हासिल की।
 
इस सीट पर कुल 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे कांग्रेस व भाजपा को छोड़ अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।
 
चुनाव अधिकारी ने भव्य विश्नोई को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की धर्मपत्नी एवं भव्य की दादी जश्मा देवी, पिता कुलदीप बिश्नोई, माता रेणुका विश्नोई, राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी के जीत की ओर बढ़ने के साथ ही आदमपुर में इनके पारिवारिक प्रतिष्ठान पर आतिशबाजी पटाखे फोड़ने व मिठाइयां बांटनी आरंभ हो गई थी इस दौरान श्री भव्य बिश्नोई के समर्थक ढोल की थाप पर खूब थिरके।
 
चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही कांग्रेसी प्रत्याशी जयप्रकाश की मतगणना केंद्र के करीब खड़ी गाड़ी पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया जिसकी शिकायत पुलिस को प्रत्याशी जयप्रकाश द्वारा दी गई है।
 
गौरतलब है कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,754 मत थे जिनमें से 1,31,401 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल मतदान 76.51 फीसदी रहा। भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को 67,376 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को 51,662 मत मिले। इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार को 5241 जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सतेंदर को 3413 मत मिले। नोटा के निशान पर 237 मत हैं जो कि अन्य 11 प्रत्याशियों को मिले मत से ज्यादा है।
 
भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को कुल मतों में से 51. 3 फ़ीसदी जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को 39. 3 प्रतिशत मत मिले। मतगणना 13 राउंड में हुई।
ये भी पढ़ें
bypoll election results : तेलंगाना में मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में TRS की जीत (live updates)