शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2017 (11:04 IST)

हरियाणा में पहली कक्षा के छात्र बस्ते के बोझ से होंगे मुक्त

हरियाणा में पहली कक्षा के छात्र बस्ते के बोझ से होंगे मुक्त - Haryana
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को बस्तों के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए पहल करते हुए प्रथम चरण में सभी 22 जिलों में 110 विद्यालयों का चयन किया है। इन विद्यालयों में बच्चों को अब गृहकार्य नहीं दिए जाएंगे। 
 
मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई सर्वशिक्षा अभियान की कार्यकारी समिति की 44वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। यह प्रयोग अगर सफल हुआ है तो इसे अन्य विद्यालयों में भी लागू किया जाएगा। 
 
सरकार ने राज्य में एक साइंस पार्क भी स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चे की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके तथा वे इस विषय को आसानी से समझ सकें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जोरदार अभियान