• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Greater Noida was among the most polluted cities in the country on Thursday
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (14:33 IST)

ग्रेटर नोएडा रहा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में, AQI 404 दर्ज

ग्रेटर नोएडा रहा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में, AQI 404 दर्ज - Greater Noida was among the most polluted cities in the country on Thursday
नोएडा। ग्रेटर नोएडा गुरुवार को देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 404 दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 404 दर्ज की गई। गाजियाबाद की एक्यूआई 382, नोएडा की 344, फरीदाबाद की 330, नई दिल्ली की 308 तथा गुरुग्राम की एक्यूआई 312 दर्ज की गई।

 
ऐप के अनुसार आगरा की एक्यूआई 320, बागपत की 344, बल्लभगढ़ की 359, भिवानी की 185, लखनऊ की 337, मेरठ की 370, मुरादाबाद की 357, मुजफ्फरनगर की 320, पानीपत की 289, सोनीपत की एक्यूआई 311 दर्ज की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने Covid टीकों से जुड़ी सुनवाई पर लगाई रोक, जानिए क्यों